new soybean rate today

नई सोयाबीन का हुआ श्रीगणेश,देखे किस भाव पर बिका नया सोयाबीन

देवास मंडी में नई सोयाबीन का हुआ श्रीगणेश | आज देवास मंडी में नई सोयाबीन की आवक देखने को मिली है | नई सोयाबीन आज देवास मंडी में 4501 रु के स्तर पर देखने को मिले है |आइए जानते हे सभी सोयाबीन मंडियों के ताजा भाव और अवाक की पूरी जानकारी | अभी वर्तमान में नई सोयाबीन ज्यादा मात्रा में देखने को नहीं मिलेगी | आगे नई सोयाबीन में अवाक बढ़ने में अभी काफी समय की जरुरत हे |

यह भी पड़े- कमजोरी के साथ खुले आज के वायदा बाजार,जीरा के विदेशी मार्केट में दिखी बड़ी गिरावट

सोयाबीन मंडी भाव

देवास नई सोया 4501
सोयाबीन 4500/4950
धार – 4650/4850 -80
आवक -5500
करंजा -4600/4900 -25
आवक -1400/1000/1200
अमरावती -4875 -50
आवक -2500/3000
खामगांव -4775 -50
आवक -2000
सिवनी-4300/4850 -500
आवक -500
इटारसी -4800 -65
आवक-40
गंजबसोदा-4600/4800 -100
आवक -2000
नीमच-4300/4870 -80
आवक -4000
अकोट-4300/4820 -80
आवक-150/175
मुर्तिजापुर -4900 +0
आवक -600
देगलुर -4900/4950 +0
आवक -300/400
चिकली-4700/4750 -50
आवक -150/200
बार्शी -4800 -25
आवक-2000
जालना -4650/4875
आवक -300/400
उदगीर-4900 -50
आवक -1500

Whatsaap Groupग्रुप से जुड़े
Google Newsफॉलो करे

यह भी पड़े- सोयाबीन बिका आज सस्ते दामों पर,सोयाबीन वायदा में गिरावट की शुरुआती,जानिए आज किस भाव पर बिका सोया

सोयाबीन आगे मजबूती बनी रहेगी

आने वाले छ:-सात दिनों में सोयाबीन मजबूत ही बना रह सकता है। घटी कीमत पर प्लांटों की लिवाली का समर्थन बना होने से गत सप्ताह जलगांव में सोयाबीन 200 रुपए तेज होकर 5200 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। इससे पूर्व इसमें इतनी ही मंदी आई थी। निवेशकों की मजबूत लिवाली से शिकागो के प्रोजेक्शन में 86 प्वाईंट तथा केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 64 रिंगिट प्रति टन की तेजी आने की जानकारी मिली। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी हफ्ते में हाजिर में सोयाबीन मजबूत ही बना रह सकता है। व्यापर व्यसाय अपने विवेक से करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *