एक माह इंतज़ार के बाद दो दिन जिले में हुयी सिर्फ 2 इंच बारिश फिर थमा दौर मंदसौर. जिले में मानसून की बेरुखी ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। एक माह के लंबे इंतजार के बाद मानसून सक्रिय हुआ तो सिर्फ दो इंच बारिश हुई। इसके बाद फिर मानसून पर ब्रेक लग गया। ठंडी हवाओं के साथ आसमान पर मंडराते बादलों को देख हर कोई बारिश का इंतजार कर रहा है। मंदसौर प्रदेश के सबसे कम बारिश वाले जिले में इस बार शामिल है। अब तक औसत 16 इंच बारिशहुई है जो सामान्य की आधी है। अल्पवर्षा के कारण किसानों से लेकर व्यापारी सहित हर वर्ग की चिंता बढ़ गई है। वहीं तेज गर्मी ने हर किसी का हाल बेहाल कर दिया है। पिछले चार दिनों से जिले में बारिश नहीं हुई। खाली पड़े जलस्रोतों और खेतों में सुखती फसलों को देख किसानों चिंता में है। सावन माह बीतने वाला है। ऐसे में अब भादवा से उम्मीद है।
तेज़ धूप खीच रही खेतों की नमी
तेज धुप के कारण सोयाबीन पर भी अब खतरा मंडरा रहा हे जिसके चलते किसानो की चिंता बढ़ गयी हे ,अगर बारिश इस साल न्यूनतम नहीं हुयी तो अगली फसलों पर भी प्रभाव पड़ सकता हे ,सावन माह ने किसानों को निराश किया है। जिले में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई। अब उमस व तेज धूप के कारण खेतों की नमी भी कम हो रही है। हालांकि पिछले एक माह से बारिश की खेंच के बाद पिछले दिनों जिले में हुई बारिश से फसलों को चाल मिली है लेकिन फिर से वहीं स्तिथि बन गयी हे सावन पूरा सूखा चल या अब किसानो को भादवा महीने से आस लगाए बैठे हे |
इस बार सामान्य बारिश से भी काम हुयी बारिश
जिले में इस साल 16.88 इंच बारिश अब तक औसत हुई है। वहीं पिछले साल 36.29 इंच बारिश हुई थी। जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 826.5 मिमी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार औसत बारिश का आंकड़ा पूरा होना मुश्किल लग रहा है। उधर मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटे में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तरी हिस्से में एक्टिव था। यह कमजोर हो कर दक्षिण उत्तर प्रदेश मेंआगे बढ़ गया। हालांकि जिले मेंहल्की बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन तेज बारिश की संभावना नहीं है।
इस साल बारिश की स्तिथि
जिले में पिछले तीन दिनों में बारिश नहीं हुई है। वहीं गुरुवार को भी सुबह के समय बादल छाए रहे वहीं दिनभर तेज बारिश हुई। गांधीसागर बांध का जलस्तर गुरुवार की सुबह 1300 फिट दर्ज किया गया। मंदसौर में अब तक 394 मिमी, सीतामऊ 585.4 मिमी, सुवासरा 552.1 मिमी, गरोठ में 268.6 मिमी, भानपुरा 293.8 मिमी, मल्हारगढ़ 454 मिमी, धुधडका 462 मिमी, शामगढ़ 394.8 मिमी, संजीत 558 मिमी, कयामपुर 413.1 मिमी, भावगढ़ 343 मिमी बारिश दर्ज की।