कर्नाटक लातूर मंडी में नई उड़द और मुंग हुआ श्रीगणेश | आज लातूर मंडी में नई उड़द की आवक 50 बोरी देखने को मिली है | नई उड़द लातूर मंडी में 8000 से 8200 रु के स्तर पर व्यापर हुआ है | मंडी में नई मुंग की आवक 70 बोरी देखने को मिली है | नई मुंग मंडी में 7800 से 8100 रु के स्तर पर व्यापर देखने को मिला है | नई फसल की अवाक की सीजन शुरू हो गयी हे | पर बारिश की कमी से उड़द की फसल को नुकसान होने की आशंका हे | व्यापारियों के अनुसार इस साल बुवाई अच्छी हुई थी पर फसल को सूखे के चलते कुछ नुकसान दिखाई दे रहा हे |
यह भी पढ़े- नई सोयाबीन का हुआ श्रीगणेश,देखे किस भाव पर बिका नया सोयाबीन
बारिश की कमी को देखते हुए जल्द आने वाली प्रमुख फसल समय से पहले ही तैयार हो रही हे | अभी वर्तमान में नई उड़द ,मुंग की आवक मंडियों में ज्यादा मात्रा में देखने को नहीं मिलेगी | आगे बाजारों में नई उड़द में अवाक बढ़ने में अभी समय की जरुरत लग सकती हे | अभी वर्तमान में मुहर्त भाव में तेजी देखने को मिली रही हे | मध्यप्रदेश और राजस्थान में बारिश की कमी से फसल नष्ट होने की सम्भावना जताई जा रही हे | इस बारिश की खेच को देखते हुए आगे बाजारों में अच्छी देखने का अनुमान दिखाई दे रहा हे |
अभी वर्तमान मंडियों में पुराने उड़द 9000 से 9500 रुपए कुंटल के भाव पर बिक रहा हे और मुंग का व्यापार 8800 से 9400 रु प्रति कुंटल के भाव का स्तर रहा हे | अभी मुंग के हाजिर बाजार भाव में 50 रुपए की तेजी देखने को मिली हे | अभी हाजिर भाव में व्यापारियों के मध्य मुंग की मांग आगे अच्छी मात्रा में देखने को मिल सकती हे |
यह भी पढ़े- देसी चना जल्द 6500 रु के भाव बनना संभव,चना का उत्पादन इस वर्ष की तुलना में 28 प्रतिशत की कमी
मूंग में ज्यादा तेजी का व्यापार नहीं
मूंग की प्रांतीय फसले धीरे-धीरे अगले महीने से आने लगेगी, महाराष्ट्र में फसल तैयार हो चुकी है तथा ऊंचे भाव देखकर किसानों ने बजाई भी अधिक किया है। राजस्थान में भी बरसात की जरूरत थी तथा सही समय पर फसल को पानी मिल गया है, जिससे वहां की फसल भी बढ़िया उतरेगी, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव के मूंग में लंबी तेजी की गुंजाइश नहीं लग रही है। जो कानपुर प्रयागराज एवं रांची लाइन की 7900/8100 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है, इसमें बढ़ने के 200/300 रुपए हैं, इससे ज्यादा लंबी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। धोया के मतलब के माल 7200/7700 रुपए के बीच बिक रहे हैं।