मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में मानसून की बेरुखी हर किसी को चिंता में डाली हुई है , अभी वर्तन में प्रदेश में अब तक सामान्य से भी आधी बारिश नहीं हुई है | सावन से अब तक किसानों को निराशा हाथ लगी है ऐसे में अब किसान भादवा महीने से आश लगाकर बैठे हैं वहीं से मौसम विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार प्रदेश वासियो के किसानो की चिंता कम होने के बजाय और बढ़ती दिखाई दे रही है |
इस माह पिछले दिनों में कुछ मानसून सक्रिय हुआ था लेकिन फिर ब्रेक लगा है तो बारिश नहीं हो रही है | सीजन में दूसरी बार बारिश का ब्रेक लगा है और यह 5 से 6 सितम्बर तक रहने की संभावना जताई गयी है |
यह भी पढ़े –नई उड़द और मुंग का हुआ श्रीगणेश,देखे किस भाव पर बिका नया उड़द
कितने दिन बारिश नहीं होगी
अभी वर्तमान में अगले 10 दिन बारिश नहीं है और मौसम साफ दिखाई दे रहा है | किसानों से लेकर हर किसी की चिंता बढ़ जाएगी अगस्त माह के अंतिम सप्ताह चल रहा है और अल्प वर्षा के कारण उमस भरी गर्मी अब तक बनी हुई है | चालू सीजन में इसके पहले 5 से 17 अगस्त तक मानसून ब्रेक रहा था | मौसम वैज्ञानिक को माने तो 5 से 6 सितंबर तक तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या लोकल सिस्टम की एक्टिव हो सकती है तेज बारिश नहीं होने से सामान्य बारिश का आंकड़ा गिर कर सकता है |
क्या भादवा महीने में होगी बारिश
मौसम के जानकारों की माने तो दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवात खेड़ा संक्री था इसी से होते हुए मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही थी सिस्टम कमजोर पड़कर उत्तरी छत्तीसगढ़ के आसपास है इसका मध्य प्रदेश पर ज्यादा असर नहीं है इस कारण मध्य प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क हो रहा है हालांकि ग्वालियर चंबल रीवा सागर और शहडोल संभाग के कहीं कहीं पर गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की मध्यम बारिश हो सकती है| 5 से 6 सितंबर तक मौसम शुष्क रहेगा कहीं-कहीं लोकल सिस्टम की वजह से कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है वहीं वर्तमान मौसम को मानसून का सेकंड हाफ माना जा रहा है 2 दिनमें ट्रफ लाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो जाएगी,इससे मध्य भारत के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में मानसून ब्रेक जैसी स्थिति रहेगी |
यह भी पड़े – चना के भाव में दिखी नरमी,मुनाफा वसूली के चलने से मंडियों में बाजार 150 रुपए टुटा
मंडरा रहे बादल
वहीं जिले के मौसम को देख तो मौसम साफ और तेज धूप निकल रही यहां लगी आसमान में हर दिन बदल मुंडा रहे लेकिन बरस नहीं रहे हैं आसमान से बारिश नहीं हो रही है और हर कोई बादलों की ओर तल्प लगाए बैठा है वही ठंडी हवाओं ने भी मानसून का खेल बिगाड़ दिया और हवाओं के कारण बारिश नहीं हो रही है
यह भी पढ़े – मध्य्प्रदेश में गिर सकता हे सोयाबीन का उत्पादन , क्या उत्पादन की कमी से सोयाबीन में आयेगी तेजी