यह भी पढ़े- मौसम अपडेट- सितंबर तक रहेगा मानसून पर बड़ा ब्रेक,आगे केसा देखने को मिलेगा मौसम
सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
बीते सप्ताह सोयाबीन के भाव 50-120 रुपये / क्विंटल बाजार टूटे |
महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के भाव अपने सपोर्ट 5100 रु से बढे |
सोयाबीन की आवक अच्छी लेकिन यहाँ से और गिरावट आयी तो बिकवाली कमजोर पड़ जाएगी |
पर्याप्त मात्रा में स्टॉक को देखते हुए प्लांट ऊँचे भाव पर माल नहीं पकड़ रहे हैं |
सोया तेल और डीओसी में कमजोरी से प्लांटों को क्रशिंग में डिस्पैरिटी का सामना करना पड़ रहा है |
इस वर्ष अगस्त महीने में 100 साल में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड किया है |
एल – नीनो के बढ़ते प्रभाव से बारिश सामान्य से काफी कमजोर रही हे |
अगस्त के बाद सितम्बर महीने में कम बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा हे |
राजस्थान,मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में कमजोर बारिश से सोयाबीन की फसल को हो रहा बड़ा नुकसान |
जुलाई महीने में हुई अधिक बारिश से जो नमी मिटटी में थी उससे काफी हद तक अगस्त महीने में कमजोर बारिश की भरपाई हुई है |
अगले 10-15 दिन में बारिश नहीं होने से फसल को भारी नुकसान तथा उत्पादन में 10 15 प्रतिशत की गिरावट का खतरा मंडरा रह है |
सितम्बर महीने में कमजोर बारिश के अनुमान से उत्पादन घटने का डर सोयाबीन को बढ़ाने का सहारा देगा |
यह भी पढ़े- मध्य्प्रदेश में गिर सकता हे सोयाबीन का उत्पादन , क्या उत्पादन की कमी से सोयाबीन में आयेगी तेजी
आगे सोयाबीन का बाजार
पिछले वर्ष 1 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच सोयाबीन के भाव में 1000 रुपये कुंटल की तेजी देखने को मिली थी |
इस वर्ष भी सोयाबीन की नयी फसल की आवक में अभी देरी रहेगी |
मौसम से उत्पादन में गिरवाट के अनुमान से एक उछाल इस बीच मिलने की उम्मीद सपोर्ट की और दिखाई दे रही हे |
कीर्ति प्लांट के सोयाबीन भाव अपने 5100 पर सपोर्ट लेकर 5150 पर बंद हुआ हे |
मौजूदा स्तर पर सोयाबीन में ज्यादा जोखिम नहीं दिख रहा है |
कृपया व्यापार-व्यसाय अपने विवेक और अपनी जोखिम से करे |