बारिश की कमी से हुए नुकसान को लेकर सीएम ने दिए अधिकारियो को निर्देश , सर्वे को लेकर कही खास बात

सीएम शिवराज ने आज अल्प वर्षा से खराब हुई फसलों के बारे में किसानों को राहत देने की बात कही है। सीएम ने कहा कि पीड़ित किसानों को फसल बीमा की राशि भी दी जाएगी। फसलों की क्षति का आकलन कर RCB 6(4) के अंतर्गत किया जाएगा। इसके अंतगर्त बाढ़ आपदा, या कोई आप्रत्याशित प्राकृतिक के कारण नष्ट हुए मकानों एवं फसलों को दिए जाने मुआवजे का विवरण रहता है।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now

सर्वे कर दी जाएगी सहायता राशि

इसी राजस्व पुस्तका के जरिए राज्य में आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें सिंचित और असिंचित भूमि के लिए अलग-अलग राशि दी जाती है। सीएम ने कहा कि फसल का वास्तिवकता के आधार पर सर्वे किया जाएगा। इसी के आधार पर किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

किसानों का कल्याण सरकार का मिशन

सीएम ने कहा कि प्रदेश में बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां पर सोयाबीन की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। यह मेरी जानकारी में है और यह हमारा धर्म कर्तव्य है सभी जिला अधिकारी फसलों की स्थिति पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण मेरी सरकार का मिशन इसे हम पूरी जिम्मेदारी पूर्वक निभाएंगे।

कानून व्यवस्था पर सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक

रायपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी संभागों के कमिश्नर आईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माध्यम से बैठक की। बैठक में सीएम ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा कर अहम निर्देश दिए। कानून व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज ने निर्देश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी ड्यूटी है। इसलिए कानून व्यवस्था बनाए रखें।

कानून व्यवस्था को बनाए रखना हमारी ड्यूटी: CM

हमारी अपनी चुस्ती-फुर्ती और सावधानी में कोई कमी न आए, मेरी भी यही ड्यूटी है। सीएम शिवराज ने डीजीपी को निर्देश दिए कि आप भी समीक्षा करते रहे कि तीज त्योहार में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे। सीएम ने निर्देश दिए कि एसपी-कलेक्टर शांति समिति की बैठक कर आवश्यक निर्णय लें और शांति सुरक्षा का माहौल बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *