sarso ki kimto me teji

सरसो के विदेशी बाजारों में तेजी का माहौल ,जाने सरसो भाव तेजी मंदी रिपोर्ट

जब बाजार खुले तो विदेशी बाजारों में तेजी का माहौल बनाहुआ था। मलेशिया और चीन केबाजार तेजी दिखा रहे थे इस तेजी को देखते हुए भारतीय बाजार मजबूती के साथ ही खुले । जयपुर में कंडीशन 42% सरसों के भाव 5975 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खुला । भरतपुर में 11 रुपये की मामूली तेजी के साथ सरसों के भाव बढ़कर 5611 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। चरखी दादरी लाइन पर भी सरसों के भाव 5700 की रेंज में बने रहे। हरियाणा की रेवाड़ी मंडी में कंडीशन सरसों का रेट 5600 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। बाजार की खास बात यह रही की ऊपरी स्तरों पर बाजार में बिकवाली भी देखने को मिली है। इस बिकवाली का दबाव सरसों के भाव पर देखने को मिला।

  social whatsapp circle 512WhatsApp Group Join Now
2503px Google News icon.svgGoogle News  Join Now

आज के सरसो मंडी के ताजा भाव

सं.क्र. मंडी का नाम न्यूनतम दर (रूपये प्रति क्विंटल में) उच्चतम दर (रूपये प्रति क्विंटल में) मॉडल दर (रूपये प्रति क्विंटल में)
1 अशोकनगर 4400 5290 4800
2 भिण्‍ड 5160 5210 5190
3 श्योपुरकलॉ 5235 5330 5320
4 पोरसा 4980 5115 5115
5 जतारा 4900 5150 4900
6 लश्कर 5345 5460 5460
7 नौगांव 4950 5050 5050
8 बानमोरकलॉ 5200 5200 5200
9 आष्टा 5351 5351 5351
10 सतना 5200 5200 5200
11 शामगढ़ 5265 5265 5265
12 मंदसौर 5205 5205 5205
13 रायसेन 5000 5000 5000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *