में भारत का सोया तेल आयात अगस्त महीने के सामान 3.58 लाख टन तक पहुंचा। सकारात्मक यूएसडीए रिपोर्ट और उम्मीद से बेहतर एमपीओबी रिपोर्ट ने खाद्य तेल बाजार को समर्थन दिया है।बंदरगाहों और पाइपलाइन में लगभग 35 लाख टन स्टाक के चलते खाद्य तेल का कुल स्टाक अभी भी अधिक है। यही वजह है। कि हाजिर में ऊंचे दामों पर ग्राहकी का सपोर्ट कम है, जिससे सोयाबीन तेल की कीमतों में पुन: आंशिक नरमी देखने को मिली है।इंदौर में सोया तेल घटकर 903-907 रुपये प्रति दस किलो रह गया। इधर, सस्ते सन आयल और अधिक स्टाक से सोया तेल की कीमतों पर फिलहाल दबाव बना रहने की उम्मीद है। रूस – यूक्रेन इस सीजन में रिकॉर्ड सूरजमुखी बीज का उत्पादन हुआ है, जिससे भारत में सन आयल की आपूर्ति बढ़ी हुई है।
SOY OIL सोया तेल | Rs/10kg भाव
DHULIA ( धूलिआ ) : ₹ 935
LATUR ( लातूर ) : ₹ 910
AMRAVATI ( अमरावती ) : ₹ 910
AKOLA ( अकोला ) : ₹ 910
JALNA ( जालना ) : ₹ 930
NANDED ( नांदेड़ ) : ₹ 910
SOLAPUR ( सोलापुर ) : ₹ 910
NAGPUR ( नागपुर ) : ₹ 915
GANDHIDHAM ( गांधीधाम ) : ₹ 920
KHAMGAON ( खामगाँव ) : ₹ 931
MUMBAI ( मुंबई ) : ₹ 915
RAJKOT ( राजकोट ) : ₹ 895