किसानों के लिए आज का दिन सबसे अच्छा रहा। सरसों के भाव साल के सबसे ऊंचे स्तर को छूते नजर आए। चूंकि इस समय सरसों के भाव सबसे ऊंचे स्तर पर चल रहे हैं ऐसे में सवाल यह उठता है कि सरसों का बेचने का यही सबसे सही है समय है या फिर थोड़ा इंतजारऔरकरनाचाहिएसरसों में आयी इस तेजी की बड़ी वजह सरकार के द्वारा सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करना ही है। सरकार ने रबी मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए सरसों के समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 5650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इसमें 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इस खबर के आने से पहले सलोनी प्लान्ट पर सरसों के भाव जो 6400 के आसपास चल रहे थे एकाएक तेज होकर 6525 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। अन्य ब्रांडेड तेल प्लांटों ने भी सरसों के भाव में इतनी ही बढ़ोतरी की। हालांकि जयपुर में सरसों के भाव 6025 से हिले तक नहीं। भरतपुर के बाजार में जरूर हरकत दिखी और भा 58 रुपये उछलकर 5700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हाजिर मंडियों के भाव में भी 50 रुपये के आसपास की तेजी बनी है।
आज के ताजा सरसो मंडी भाव
सरसों (MUSTARD)
कोलकाता (KOLKATA)
यूपी लाइन (UP)-5700/5900+0
एमपी लाइन (MP)-5700/5900+0
हरियाणा लाइन (HAR)-6050+0
राजस्थान लाइन (RAJ)-6050+0
अलवर (ALWAR)-5600-100
आवक बोरी (AR BORI)-6000
खैरथल (KHAIRTHAL)
नई सरसों (MUSTARD)-5550-50
आवक बोरी (AR BORI)-3000
कोटा (KOTA)-5200/5700
आवक (ARRIVAL)-2200/3000
श्योपुर (SHEOPUR)-5400/5550+0
आवक (ARRIVAL)-1000
मेड़ता सिटी (MERTA CITY)-5300+0
आवक (ARRIVAL)-1000
अलीगढ (ALIGARH)-5000-50
आवक (ARRIVAL)-600/700
बारां (BARAN)-5725+0
आवक (ARRIVAL)-200
अशोकनगर नई (ASHOKNAGAR NEW)-5200/5350
आवक (ARRIVAL)-700
यह भी पढ़े – सोयाबीन के प्लांट बाजार भाव मे आज कितनी रही उठापटक , देखे आज के सोया प्लांट भाव