आयातित सोयाबीन में नरमी का रुख होने एवं मांग घटने से पिछले सप्ताह के दौरान सोया के भाव 100 रूपये घटकर 5150 रूपये प्रति क्विंटल रह गए | आज सोयाबीन के प्लांट भाव में तेजी देखने को मिल रही हे | बिजाई का रकबा बढ़ने से चालू सीजन के दौरान देश में सोयाबीन का उत्पादन अधिक होने की संभावना है। महाराष्ट्र के सांगली लाइन में सीमित मात्रा में नये सोयाबीन की आवाक शुरू हो गई है | राजस्थान मे स्टॉकिस्टों की बिकवाली से सोया तेल की कीमतों में मंदे का रूख रहा | आगामी सप्ताह में इसमें अभी तेजी की संभावना नहीं है |
सोया प्लांट एमपी (SOYA PIANT MP)
अडाणी विल्मर लिमिटेड 5050
अवी एग्री उज्जैन 5025
बंसल मंडीदीप 5000
बेतूल ऑयल बेतूल 5100
कोरोनेशन,ब्यावरा 5075
धानुका सोया नीमच 5100
धीरेंद्र सोया नीमच 5085
दिव्य ज्योति (MS सोया) 4975
(अमृत) मंदसौर 5060
KN एग्री इटारसी 5000
लाभांशी एग्रोटेक देवास 5000
आइडिया लक्ष्मी देवास 4900
K P सॉल्वेक्स निवाड़ी 5025
खंडवा ऑइल्स खंडवा 5000
मित्तल सोया देवास 5000
MS सॉल्वेक्स नीमच 5050
नीमच प्रोटीन नीमच 5075
पतंजलि फूड 4975
प्रकाश पीथमपुर 5050
प्रेस्टीज ग्रुप देवास 5025
रामा फास्फेट धरमपुरी 4950
R H सॉल्वेक्स सिवनी 5050
सांवरिया इटारसी 5025
श्री महेश रिफाइनरी शिप्रा 4975
सोनिक बायोकेम मंडीदीप 5000
स्नेहिल सोया देवास 5015
सूर्या फूड मंदसौर 5060
कालापीपल 4975
वर्धमान सॉल्वेंट जावरा 5050
विप्पी सोया देवास 5000
यह भी पढ़े- किसानों को सरकार द्वारा जल्द मिलेगा फ़सल बीमा,मुआवजे को लेकर फिर से आया बड़ा अपडेट
सोया प्लांट महाराष्ट्र (SOYA PLANT MAH)
नांदेड(NANDED)
सिद्धरामेश्वर
(SIDDHRAMESHWAR)-5100
उदगीर (UDGIR)
नारायण एग्रो -5125
जालना(JALNA)
गौरी (GAURI)-5100
भक्ति (BHAKTI)-5100
सिद्धार्थ एग्रो (SIDDHARTH )-5100
सांगली (SANGLI)
पलूस (PALUS)-5125
खामगांव (KHAMGAON)
दुर्गा शक्ति (DURGA SHAKTI)-4950
अकोला(AKOLA)
दयाल (DAYAL)-5000/5025
अम्बिका (AMBIKA)-5000
नागपुर (NAGPUR)
तानिया (TANIA)-5025
शालीमार (SHALIMAR)-5125
स्नेहा (SNEHA)-5150
सुगुना (SUGUNA)-5115
राजनंदगांव सोया प्लांट
एबिस (ABIS)-5050-10
तेलंगानासोया प्लांट
करीमनगर (KARIMNAGAR)-4970
राजस्थान सोया प्लांट
महेश एडिबल (MAHESH )-5300
यह भी पढ़े- आगे सोयाबीन के बाजारों में लंबी तेजी का अनुमान,देखे सोयाबीन से जुडी बड़ी तेजी मंदी का अपडेट